भारत और श्रीलंका के बीच हुआ परस्‍पर हितों के मुद्दों पर विचार-विमर्श

 भारत और श्रीलंका के बीच हुआ परस्‍पर हितों के मुद्दों पर विचार-विमर्श

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भारत यात्रा पर आए श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच नई दिल्‍ली में चर्चा जारी है। दोनों नेता परस्‍पर हितों के मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

इससे पहले, श्री दिसानयके का आज सुबह राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्‍वागत किया गया। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रपति दिसानायके का स्‍वागत किया। श्रीलंका के राष्‍ट्रपति ने राजघाट पर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को पुष्‍पांजलि भी अर्पित की।


श्रीलंका के राष्‍ट्रपति तीन दिन की भारत यात्रा पर कल नई दिल्‍ली पहुंचे। वे आज शाम राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे। राष्‍ट्रपति दिसानायके बिहार के बोधगया भी जाएंगे।

राष्‍ट्रपति का कार्यभार ग्रहण करने के बाद राष्‍ट्रपति दिसानायके की यह पहली भारत यात्रा है। राष्‍ट्रपति दिसानायके भारत और श्रीलंका के बीच निवेश और वाणिज्यिक संपर्क को बढ़ावा देने के लिए दिल्‍ली में एक कारोबारी कार्यक्रम में भी भागीदारी करेंगे।

No comments

Powered by Blogger.