वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने वैश्विक शांति के लिए सरकारों और उद्योगों के सहयोग पर दिया जोर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने वैश्विक शांति के लिए सरकारों और उद्योगों के सहयोग पर दिया जोर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज वैश्विक शांति बहाल करने के लिए दुनियाभर की सरकारों और उद्योगों के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। नई दिल्ली में वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए दशकीय प्राथमिकताएं विषय पर वैश्विक आर्थिक नीति मंच में उपस्थित लोगों को संबोधन में वित्त मंत्री ने कहा कि इस दशक में वैश्विक प्राथमिकताओं को सामान्य स्थिति बहाल करने पर केंद्रित होना चाहिए। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ-सीआईआई ने किया था।वित्त मंत्री सीतारामन ने कहा कि युद्ध और व्यवधानों से बचना चाहिए क्योंकि ये आपूर्ति श्रृंखला बाधित करने के मुख्य कारण है।
वित्तमंत्री ने कहा कि मुद्रास्फीति दुनियाभर में प्रमुख चुनौती है और इसका प्राथमिक कारण आपूर्ति में व्यवधान है। उन्होंने कहा कि सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी उद्योगों, सरकारों, नीति निर्माताओं, नागरिकों और नागरिक मंचों को मिलकर काम करना जरूरी है।
इस कार्यक्रम में भूटान के वित्तमंत्री लियोनपो लेके दोर्जी, मालदीव के वित्तमंत्री मूसा जमीर, वित्त सचिव तुहीन कांत पांडे और एआईआई अध्यक्ष संजीव पुरी भी उपस्थित रहे।
Leave a Comment