उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ने संसद भवन स्थित प्रेरणा स्थल पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की
उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ने संसद भवन स्थित प्रेरणा स्थल पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की
भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार भीमराव आम्बेडकर की 68वीं पुण्यतिथि पर आज महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है।
राष्ट्र निर्माण में बाबा साहब के योगदान को दर्शाने के लिए पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई दिल्ली के संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्थल पर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संसद के अन्य सदस्यों और कई गण्यमान्य व्यक्तियों ने भी प्रेरणा स्थल पर अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष की शुरूआत में मुंबई की चैत्य भूमि की अपनी यात्रा का एक चित्र साझा करते हुए अम्बेडकर को सामाजिक न्याय का आकाशदीप बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का समानता और मानवीय मर्यादा के लिए अथक संघर्ष लोगों को प्रेरित करता रहेगा।
Leave a Comment