पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने भगवान महाकाल के किए दर्शन

 पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने भगवान महाकाल के किए दर्शन

मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ मंगलवार सुबह उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान दिलजीत ने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया। बता दें, दिलजीत अपने म्यूजिकल कंसर्ट के लिए इंदौर आए थे। यह इवेंट रविवार को हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में फैंस ने हिस्सा लिया।

राम पुजारी और राघव पुजारी ने दिलजीत दोसांझ से पूजन करवाया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक गणेश कुमार धाकड ने दिलजीत का सम्मान किया।


इस बीच, विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को विभिन्न स्थानों से आए भक्तों ने भगवान महाकाल को चांदी का मुकुट, सर्प तथा अभिषेक पात्र भेंट किया। मंदिर प्रशासन के अनुसार 11 किलो 300 ग्राम चांदी से निर्मित इन आभूषणों का बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपये है।

मंदिर समिति की ओर से दानदाताओं को दान की विधिवत रसीद प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। जनसंपर्क अधिकारी गौरी जोशी ने बताया बेंगलुरु से भगवान महाकाल के दर्शन करने आई दर्शनार्थी सावित्री बेन सोनी ने भगवान महाकाल को 3 किलो 500 ग्राम चांदी से निर्मित मुकुट भेंट किया है।

No comments

Powered by Blogger.