कालेज का पर्चा कांड-: ना पर्चे फेंकने वाले मिले ना पीड़ित छात्रा!

 


पिपरिया।अक्सर विवादों में रहने वाले PG कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ.राजीव माहेश्वरी से संबंधित पर्चे कुछ दिन पहले महाविद्यालय के वाश रूम में फेंके गए थे।सूत्र बताते है की जिसमें कोई  तरह की व्हाट्स एप चैट और कालेज के कारनामों संबंधित 

बातें लिखी थी।इन पर्चो की शिकायत स्थानीय थाने में भी की गई थी।पुलिस ने भी मामले की जाँच में कालेज परिसर के CC टीवी फ़ुटेज चेक कर जाँच की इतिश्री करने का प्रयत्न किया है।CC टीवी फ़ुटेज में पुलिस को कुछ भी नहीं मिल सका वही इस व्हाट्स एप चैट में बात करने वाली छात्रा को भी पुलिस तलाश नहीं कर सकी है।जबकि पुलिस चाहती तो महिला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में विशेष जनसुनवाई कैंप महाविद्यालय में लगा सकती थी।जिससे की यदि किसी छात्रा को कोई समस्या हो तो वह अपनी बात पुलिस को बता सके।

No comments

Powered by Blogger.