भारत के पवन काम्पेली ने एशियाई ई-स्पोर्ट्स खेलों की ई-फुटबॉल स्पर्धा में पहला पदक जीता
भारत के पवन काम्पेली ने एशियाई ई-स्पोर्ट्स खेलों की ई-फुटबॉल स्पर्धा में पहला पदक जीता
भारत के पवन कम्पेली ने कल थाईलैंड के बैंकॉक में 2024 एशियाई एस्पोर्टस खेलों में ई-फुटबॉल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। यह एशियाई एस्पोर्टस खेलों में भारत का पहला पदक है। पवन ने इंडोनेशिया के असगार्ड अजीजी को 2-1 से हराया। पवन को ‘मिस्टर टॉमबॉय’ के नाम से भी जाना जाता है। पवन ने पिछले महीने ईफुटबॉल के लिए वेव्स एस्पोर्टस चैंपियनशिप 2025 में जीत हासिल की थी।
Leave a Comment