राष्ट्रपति पुतिन ने की पीएम मोदी और 'मेक इन इंडिया' की सराहना

 राष्ट्रपति पुतिन ने की पीएम मोदी और 'मेक इन इंडिया' की सराहना

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत में छोटे और मध्यम उद्यमों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना की है। कल मॉस्को में एक निवेश मंच को संबोधित करते हुए श्री पुतिन ने रूस के आयात प्रतिस्थापन कार्यक्रम के साथ इसकी समानता बताते हुए भारत की आर्थिक पहल, विशेष रूप से मेक इन इंडिया पहल को महत्‍व दिया।


राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत के नेतृत्व ने अपने हितों को प्राथमिकता देने की नीति पर ध्यान केंद्रित किया और भारत में विनिर्माण संचालन स्थापित करने के लिए रूस की तत्परता व्यक्त की। राष्ट्रपति पुतिन ने छोटे और मध्यम उद्यमों के विकास के लिए ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का भी आह्वान किया। उन्होंने सदस्य देशों से अगले साल ब्राजील में आगामी शिखर सम्मेलन के दौरान साझेदारी के लिए प्रमुख क्षेत्रों का आकलन करने का आग्रह किया।

No comments

Powered by Blogger.