राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पेइचिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ की बातचीत

 राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पेइचिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ की बातचीत

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज पेइचिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। इनमें वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने और द्विपक्षीय संबंधों की बहाली शामिल हैं। दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के कारण चार साल से द्विपक्षीय संबंध शिथिल हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल के नेतृत्‍व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल विशेष प्रतिनिधियों की वार्ता के 23वें दौर में भाग लेने के लिए कल पेइचिंग पहुंचा। यह वार्ता कल पांच वर्ष के अंतराल के बाद शुरू हुई है। उम्‍मीद थी कि बातचीत द्विपक्षीय संबंधों के पुनर्निर्माण विशेष रूप से पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी और गश्त पर दोनों देशों के बीच समझौते के परिप्रेक्ष्‍य में होगी।


कल, चीन ने वार्ता के बारे में आशा व्‍यक्‍त करते हुए कहा था कि वो रूस के कज़ान में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच बनी आपसी समझ के आधार पर प्रतिबद्धताओं को लागू करने के लिए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है। दोनों नेताओं के बीच यह वार्ता 24 अक्टूबर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से अलग हुई थी।

No comments

Powered by Blogger.