दीपिका-रणवीर की फैमिली फोटो वायरल
दीपिका-रणवीर की फैमिली फोटो वायरल
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस साल सितंबर में पेरेंट्स बने. कपल ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है. कपल ने बेटी नाम अनाउंस वाली पोस्ट में बेटी की झलक दिखाई थी लेकिन चेहरा दुनिया से छुपाए रखा. रणवीर और दीपिका अक्सर आउटिंग पर जाते हैं, तो बेटी का चेहरा छुपा कर रखते हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें कथित तौर दीपिका और रणवीर को बेबी को खिलाते हुए देखा जा सकता है. इसमें बेबी का चेहरा साफ दिख रहा है.
वायरल तस्वीरों को देखकर फैंस कपल को फिर से बधाई देने लगे. बेबी दुआ की क्यूटनेस की तारीफें करने लगे. फैंस खुश होने लगे जिसे बेबी की झलक पाने के लिए वह बेताब और बेसब्र हो रहे थे, फाइनली वह दिख गई. लेकिन आप ज्याद खुश मत होइए. यह फेक तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों को न तो दीपिका ने शेयर किया है और न रणवीर सिंह ने शेयर किया है.
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की ये फैमिली फोटो फेक है. इसे एआई की मदद से बनाया गया है. इन तस्वीरों रणवीर और दीपिका का चेहरा किसी अन्य महिला और पुरुष के धड़ से जोड़ दिया गया है. दीपिका-रणवीर की इन तस्वीरों में कोई भी सच्चाई नहीं है.
Leave a Comment