निगम बोध घाट पर पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ हुआ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार

 निगम बोध घाट पर पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ हुआ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्‍कार

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज नई दिल्‍ली के निगम बोध घाट पर पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया गया। सिख ग्रंथियों और डॉ. मनमोहन सिंह के परिजनों ने अंतिम संस्‍कार से पहले गुरबानी का पाठ किया।


औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और जगत प्रकाश नड्डा तथा लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने डॉ. सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अतिरिक्‍त कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने उन्‍हें अंतिम विदाई दी।

थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्‍द्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख दिनेश के. त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह, भूटान नरेश जिगमे खेसर नामग्‍याल वांगचुक और मॉरिशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफल ने भी डॉ. मनमोहन सिंह को पुष्‍पांजलि अर्पित की।

पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को आज सुबह कांग्रेस मुख्‍यालय से अंत्‍येष्टि स्‍थल निगम बोध घाट लाया गया था। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास से कांग्रेस मुख्‍यालय लाया गया था जहां लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके अंतिम दर्शन किए। डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में बृहस्‍पतिवार को नई दिल्‍ली के एम्‍स में निधन हो गया था।

No comments

Powered by Blogger.