संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाना सरकार की जिम्मेदारी है - नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी

 संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाना सरकार की जिम्मेदारी है - नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाना सरकार की जिम्मेदारी है और उनकी पार्टी इसके पक्ष में है। संसद के बाहर आज पत्रकारों से बातचीत में नेताप्रतिपक्ष गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी संविधान पर बहस और चर्चा करना चाहती है, जो महीने की 13 तारीख को होनी है।


संसद में हंगामे पर भाजपा सांसद और पार्टी प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि व्यवधान का मुख्य कारण यह है कि इंडिया गठबंधन का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है और इसे छिपाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कांग्रेस पार्टी द्वारा इसे छिपाए जाने के एक हिस्से के रूप में है।

No comments

Powered by Blogger.