नए साल पर घर की इस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा, हमेशा बनी रहेगी बरकत
नए साल पर घर की इस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा, हमेशा बनी रहेगी बरकत
साल 2024 अब खत्म होने को है और जल्द ही नया साल 2025 शुरु होने वाला है. ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि उसका आने वाला साल सुखद और पुराने साल से बेहतर हो. इसलिए साल के पहले दिन अपने घर पर कुछ ऐसा करें जिससे आपका जीवन सुखमय बने. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए अपने नए साल 2025 की शुरुआत तुलसी के पौधे से करें. इससे आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती और धनलाभ होता है.
किस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा अगर आप घर की उत्तर दिशा में लगाते हैं तो ऐसे में आपके घर में हमेशा सुख-समृद्धि आती है और जीवन खुशियों से भर जाता है.
क्या हैं तुलसी पूजा के नियम?
पुराणों में तुलसी पूजा के नियमों के बारे में बताया गया है. जिसके अनुसार प्रतिदिन तुलसी के पास देशी घी का दीपक जलाना चाहिए और उनकी आरती करना चाहिए. इसके बाद तुलसी मां की 3,5 या फिर 7 बार परिक्रमा करनी चाहिए. एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि कभी भी तुलसी के पौधे को गंदे हाथों ना लगाएं.
तुलसी जी के मंत्र –
महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते..
तुलसी गायत्री मंत्र –
ॐ तुलसीदेव्यै च विद्महे, विष्णुप्रियायै च धीमहि, तन्नो वृन्दा प्रचोदयात् ..
Leave a Comment