जापान एयरलाइंस की उड़ान संचालन आज सुबह साइबर अटैक के कारण प्रभावित हुई

 जापान एयरलाइंस की उड़ान संचालन आज सुबह साइबर अटैक के कारण प्रभावित हुई

जापान एयरलाइंस की उड़ान संचालन आज सुबह साइबर अटैक के कारण प्रभावित हुई। एयरलाइन ने कहा कि इसके कारण कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हो गईं और 60 से अधिक उड़ानें देरी से उडीं। अब उड़ान सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।



एयरलाइन ने बताया है कि खराबी उसके नेटवर्क उपकरण से जुड़ी थी। जांच सूत्रों ने कहा कि यह किसी सर्वर, कंप्यूटर, या ऑनलाइन सेवा को ऑफ़लाइन करने का साइबर हमला –डी डी ओ एस हो सकता है, जिसमें हमलावर वेबसाइटों को क्रैश करने के लिए भारी मात्रा में डेटा भेजते हैं।

No comments

Powered by Blogger.