लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। आज सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर नारेबाजी शुरू कर दी। अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से नियमों का सख्ती से पालन करने और संसद के किसी भी द्वार पर विरोध प्रदर्शन से दूर रहने का आग्रह किया। साथ ही किसी भी तरह का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
उन्होंने कहा कि संसद की गरिमा बनाए रखना सभी सदस्यों की सामूहिक जिम्मेदारी है। हंगामे के बीच एक राष्ट्र एक चुनाव से संबंधित दो विधेयक संसद की संयुक्त समिति के पास भेजे गए। बाद में उन्होंने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। इस बीच राज्यसभा में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसदों से जनता के विश्वास और अपेक्षाओं का सम्मान करने का आग्रह किया।
Leave a Comment