सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन का मंत्र ही है, जो भारत में विकास के प्रत्येक क्षेत्र में दिखाई दे रहा है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन का मंत्र ही है, जो भारत में विकास के प्रत्येक क्षेत्र में दिखाई दे रहा है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया। जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन’ का मंत्र ही है, जो विकास के प्रत्येक क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया का हर निवेशक और विशेषज्ञ भारत को लेकर उत्साहित है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सदी प्रौद्योगिकी और डेटा पर निर्भर है, और भारत दुनिया के सामने लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और डेटा की वास्तविक शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण से समाज के सभी क्षेत्रों और वर्गों को लाभ हो रहा है।
सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देश के दिग्गज उद्योगपति जयपुर पहुंच चुके हैं। इनमें 32 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 17 भागीदार देश हैं।कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव होगा, जबकि अंतिम दिन एमएसएमई कॉन्क्लेव की मेजबानी की जाएगी।
Leave a Comment