श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमार दिसाानायक ने बिहार के बोधगया में विश्‍व-विरासत महाबोधि मंदिर में दर्शन किए

 श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमार दिसाानायक ने बिहार के बोधगया में विश्‍व-विरासत महाबोधि मंदिर में दर्शन किए

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमार दिसाानायक ने आज बिहार के बोधगया में विश्‍व विरासत महाबोधि मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्‍होंने मंदिर के गर्भ गृह में प्रार्थना की।


उनके साथ 14 सदस्‍यों का प्रतिनिधिमंडल भी आया है। बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति की सचिव डॉ. महाश्‍वेता महारथी ने कहा कि श्रीलंका के राष्‍ट्रपति ने भगवान बुद्ध से संबंधित सात स्‍थलों का भी दौरा किया।

बोधगया में अपने दो घंटे के प्रवास के दौरान राष्‍ट्रपति दिसानायक स्‍थानीय श्रीलंकाई मंदिर भी गए।

No comments

Powered by Blogger.