21 साल की मेडिकल छात्रा की पचमढ़ी में हुई मौत
पिपरिया।सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।पचमढ़ी में नया साल मानने के लिए देश-दुनिया से लोग आ रहे है।सोमवार को पचमढ़ी की होटल गिरिराज में रुकी भोपाल की मेडिकल स्टूडेंट नित्या साहू की अचानक अलसुबह तबियत बिगड़ गई।साथियों ने उसको सरकारी अस्पताल ले कर पहुँचे परंतु उसकी जान नहीं बच सकी।पचमढ़ी टी.आई उमाशंकर यादव ने बताया की गिरिराज होटल में भोपाल के राधाकृष्णन मेडिकल कालेज के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली नित्या साहू की तबियत बिगड़ी उसको उल्टी हो रही थी।जिसके बाद उसके साथियों ने उसे सरकारी अस्पताल ले कर पहुँचे जन्हा नित्या को मृत घोषित कर दिया गया।वही नित्या का पीएम पिपरिया के सरकारी अस्पताल में किया गया।बीएमओ ऋचा कटकवार ने बताया की शर्ट पीएम रिपोर्ट में साइलेंट अटैक जान पड़ रहा है।वही बिसरा जाँच के लिए भेजा जा रहा है।जिसके बाद विस्तृत पीएम रिपोर्ट बनाई जाएगी।वही छात्रा के कपड़ों को भी जाँच के लिए भेजा गया है।ग़ौरतलब है कि इन दिनो पचमढ़ी का पारा 1 डिग्री तक पहुँच रहा है।ऐसे में जरा सी लापरवाही पर्यटकों को भारी पड़ सकती है।
Leave a Comment