ज़िला अध्यक्ष चुनाव:नई गाइड के बाद विधायक गुट ने बदली रणनीति!

 


पिपरिया।भाजपा ज़िला अध्यक्ष चुनाव में पार्टी आलाकमान ने कई तरह की गाइड लाइन जारी की है।यह गाइड लाइन दिल्ली-भोपाल में हुई उच्च स्तरीय बैठक में बनाई गई है।जिसमें ज़िला अध्यक्षों को रिपीट नहीं करने और महिलाओं को अधिक से अधिक ज़िला अध्यक्ष बनाए जाने पर सहमति बनी है।इन नई गाइड लाइन के बाद विधायक ठाकुर दास नागवंशी गुट ने अपनी रणनीति बदल दी है।अभी विधायक गुट से जन्हा वर्तमान ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल का नाम आगे बढ़ाया जा रहा था तो वही अब महिला मोर्चा जिला महामंत्री मामता नागवंशी के नाम को आगे बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।दरअसल विधायक नागवंशी व भाजपा वरिष्ठ नेता नवनीत नागपाल को पार्टी की राजनीति में बहुत दूरगामी सोच का व्यक्तिव माना जाता है।यही कारण है की अब ज़िला अध्यक्ष को लेकर यह लोग ममता नागवंशी का नाम आगे बढ़ा रहे है।ममता विधायक ठाकुरदास नागवंशी की पत्नी है।तो वही वह इन दिनो पार्टी कार्यक्रमों में सबसे ज़्यादा सक्रिय रहा करती है।सूत्र बताते है की ममता के नाम के लिए सभी विधायक व ज़िले के दोनों सांसद भी अपनी राजमंदी दे देंगे।पार्टी को भी महिला नेतृत्व में आर्थिक सुचिता से परिपूर्ण नेत्री चाहिए।जिससे की पार्टी कार्यक्रम सुचारू रूप से लागू हो सके।वही सूत्र बताते है की यदि माधव अग्रवाल फिर से रिपीट नहीं हुए तो वह भी भोपाल-दिल्ली की अपनी पहुँच का इस्तेमाल कर ममता नागवंशी  के नाम पर मुहर लगवा सकते है।अग्रवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का करीबी माना जाता है।ऐसे में अग्रवाल भी अपने गुट को मजबूत बनाने के लिए ममता नागवंशी को ज़िला अध्यक्ष बनवा लायेंगे।

No comments

Powered by Blogger.