PG कालेज प्राचार्य ने थाने में दिया आवेदन,लिखा कोई उन्हें बदनाम कर रहा है!

 


पिपरिया।पिछले कई वर्षों से विवादों में रहने वाले PG कालेज का माहौल एक बार फिर गर्म हो चला है।हाल ही में एक बार फिर कालेज प्राचार्य की कुर्सी पर प्रोफ़ेसर  राजीव माहेश्वरी ने कब्जा जमा लिया है।उन्हें स्थानीय नेताओ के आशीर्वाद से प्राचार्य पद पर बैठा दिया गया है।पद पर आने के कुछ ही दिन बाद प्राचार्य डॉ.राजीव नवीरा ने मंगलवारा थाने में आवेदन दे कर कहा है कि कालेज में कोई उन्हें बदनाम करना चाह रहा है।इसके कारण ही कालेज के वाश रूम में उनके ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बातो से भरे पर्चे फेंके गये है।इन पर्चो में छपी बातो से साफ़ समझ आ रहा है की उनके ख़िलाफ़ कोई साज़िश रच रहा है।सूत्रों की माने तो इन पर्चो में महिलाओं से संबंधित बाते छपी है।जिसकी चर्चा दबी जुंबा में कालेज स्टाफ़ के बीच चटखारे ले कर की जा रही है।इस पर्चाकांड की लिखित शिकायत माहेश्वरी ने मंगलवारा थाने में की है।TI गिरीश त्रिपाठी ने बताया की कालेज प्राचार्य माहेश्वरी की ओर से आवेदन आया है।जिसकी जाँच की जा रही है।गौरतलब है की डॉ.माहेश्वरी को इसके पहले भी प्राचार्य बनाया गया था।जिनका कार्यकाल काफ़ी विवादित रहा था।कालेज में आत्म हत्या करने वाले रैकवार बाबू ने भी इनके ख़िलाफ़ शिकायतें की थी।वही विद्यार्थी परिषद ने भी माहेश्वरी की शिकायत भोपाल तक की थी।परंतु सत्ता धारी दल के स्थानीय नेताओ की विशेष कृपा पात्र माहेश्वरी एक बार फिर PG कालेज पिपरिया के पद पर काबिज होने में कामयाब रहे है।

No comments

Powered by Blogger.