कल देशभर में 51 केंद्रों पर शुरू होगा स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन के सातवें संस्करण का ग्रैंड फिनाले
कल देशभर में 51 केंद्रों पर शुरू होगा स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन के सातवें संस्करण का ग्रैंड फिनाले
स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन (एसआईएच) 2024 के सातवें संस्करण का ग्रैंड फिनाले कल देशभर में 51 केंद्रों पर शुरू होगा। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान इस कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस ग्रैंड फिनाले में 1300 से अधिक विद्यार्थी टीमें भागीदारी करेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ग्रैंड फिनाले में युवा नवोन्मेषकों के साथ बातचीत करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
स्मार्ट इंडिया हेकाथॉन हमारे दैनिक जीवन में आने वाली कुछ कठिन समस्याओं का समाधान करने का एक मंच विद्यार्थियों को प्रदान करने संबंधी एक राष्ट्रव्यापी पहल है। इस तरह उत्पाद नवाचार की संस्कृति और समस्या सुलझाने की मनोदशा विकसित की जा सकती है।
इस वर्ष 54 मंत्रालयों, विभागों, राज्य सरकारों और उद्योगों ने 250 से अधिक समस्या संबंधी वक्तव्य जमा कराए हैं। इस राष्ट्रव्यापी प्रतिस्पर्धा के लिए संस्थान स्तर पर एसआईएच 2024 में 86 हजार से अधिक टीम ने भागीदारी की है। इन संस्थानों द्वारा लगभग 49 हजार विद्यार्थी टीम की अनुशंसाएं की गई हैं।
Leave a Comment