दूसरे दिन का खेल खत्म, 5 विकेट गंवाकर भारत ने बनाए 164 रन

  दूसरे दिन का खेल खत्म, 5 विकेट गंवाकर भारत ने बनाए 164 रन

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने पहली पारी में 5 विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 310 रन पीछे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 140 रन की पारी खेली तो पैट कमिंस ने भी 49 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए तो रवींद्र जडेजा ने 3, आकाशदीप ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली।


No comments

Powered by Blogger.