केन्द्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में सड़क विकास परियोजनाओं के लिए 398 करोड़ रुपये का आवंटन किया
केन्द्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में सड़क विकास परियोजनाओं के लिए 398 करोड़ रुपये का आवंटन किया
केन्द्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में सड़क विकास परियोजनाओं के लिए 398 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में सड़क, परिहवन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने बताया कि केन्द्रीय सड़क और मूलभूत सुविधा कोष के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के दौरान राज्य की 19 जिला सड़क विकास परियोजनाओं के लिए यह धनराशि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों का विस्तार किया जाएगा और लोगों के निर्बाध आवागमन से राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
मंत्री गड़करी ने कहा कि यह निवेश इस बात का परिचायक है कि सरकार सुदूर क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने, क्षेत्रीय विकास की रफ्तार तेज करने और पूर्वोत्तर क्षेत्र में लोगों की आजीविका में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Leave a Comment