सोने-चांदी के रेट में जोरदार तेजी, 23 दिसंबर को 76 हजार रुपए पार हुआ गोल्ड

  सोने-चांदी के रेट में जोरदार तेजी, 23 दिसंबर को 76 हजार रुपए पार हुआ गोल्ड

सोने में इनवेस्ट एक बहुत ही शानदार ऑप्शन है, क्योंकि यह आपको रिस्क फ्री रिटर्न देता है। नए साल के मौके पर सोने की खरीददारी का एक अच्छा ऑप्शन बाजार ने आपको दे दिया है। सोने में इनवेस्टमेंट करना फायदेमंद हो सकता है। 20 दिसंबर को सोने के दाम में गिरावट के बाद तेजी आई है। 24 कैरेट सोने की 100 ग्राम की कीमत में 7870 रुपये की तेजी आई है।


23 दिसंबर को 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate 23 December) 76 हजार 164 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 20 दिसंबर 2024 की तुलना में सोने के भाव में आज 787 रुपये की तेजी आई है। चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई है। चांदी का भाव (Silver Rate 23 December) 87 हजार 400 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 20 दिसंबर से 2267 रुपये की तेजी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 20 दिसंबर की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 75377 रुपये थी। 23 दिसंबर को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 76164 रुपये हो गई है। 20 दिसंबर की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 85133 रुपये थी। 23 दिसंबर को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 87400 रुपये हो गई है।

No comments

Powered by Blogger.