सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं

 सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नववर्ष पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संदेश साझा करते हुए सभी के सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से एमपी के विकास के लिए पूरे सामर्थ्य से काम करने का आह्वान भी किया।


सीएम ने अपने संदेश में लिखा, “आप सभी को आंग्ल नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि यह वर्ष सभी प्रदेश एवं देशवासियों के जीवन में अनंत खुशियां, सुख-समृद्धि और आरोग्य लेकर आए एवं सभी का जीवन मंगलमय हो।”

No comments

Powered by Blogger.