राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 1971 के युद्ध के बहादुर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

 राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 1971 के युद्ध के बहादुर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

विजय दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज 1971 के युद्ध के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बहादुर सैनिकों के सर्वोच्‍च बलिदान का स्‍मरण करते हुए कहा कि उनकी कहानियां हर भारतीय को प्रेरित करती हैं और राष्‍ट्रीय गौरव का एक स्रोत बनी हुई हैं। उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सैनिकों के शौर्य और निस्‍वार्थ बलिदान की सराहना की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र उन वीर सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करता है जिन्होंने इस दिन 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया था। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सैनिकों के निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प ने राष्ट्र की रक्षा की और उसे गौरव दिलाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सैनिकों का बलिदान हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।

विजय दिवस के अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक पर पुष्‍पांजली अर्पित की। रक्षा राज्‍यमंत्री संजय सेठ, रक्षा प्रमुख लेफटिनेंट जनरल अनिल चौहान, थल सेना अध्‍यक्ष जनरल उपेन्‍द्र द्विवेदी और वायुसेना अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने भी बहादुर सैनिकों को पुष्‍प चक्र और श्रद्धांजलि अर्पित की।

No comments

Powered by Blogger.