15 दिसंबर की रात 10:11 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य

 15 दिसंबर की रात 10:11 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य

दिसंबर में अब महज चंद दिन ही शुभ कार्य होंगे। इसके बाद 15 दिसंबर से एक माह के लिए रोक लग जाएगी। 15 दिसंबर से धनुर्मास (खरमास/मलमास) लग रहा है। मलमास 14 जनवरी तक रहेगा।

15 दिसंबर की रात 10:11 बजे सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे और इसी के साथ मलमास शुरू हो जाएगा। 14 जनवरी 2025 को सुबह 8:55 बजे सूर्य के मकर राशि मे प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो जाएगा। जब गुरु की राशि धनु में सूर्य आते हैं तब खरमास का योग बनता है। वर्ष में दो मलमास लगते हैं, जिनमें पहला धनुर्मास और दूसरा मीन मास आता है।


यानी सूर्य जब-जब बृहस्पति की राशियों धनु और मीन में प्रवेश करता है तब खर या मलमास होता है। क्योंकि सूर्य के कारण बृहस्पति निस्तेज हो जाते हैं। इसलिए सूर्य के गुरु की राशि में प्रवेश करने से विवाह संस्कार आदि कार्य निषेध माने जाते हैं।

No comments

Powered by Blogger.