छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने चुनाव की तैयारियों को लेकर की बैठक

 छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने चुनाव की तैयारियों को लेकर की बैठक

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में आज नवा रायपुर में नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर दुर्ग संभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में दुर्ग के संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए। बैठक में चुनाव की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की स्थिति और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में चुनाव के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अपने-अपने जिलों के निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी दी।


गौरतलब है कि तीन दिसंबर को रायपुर संभाग और चार दिसंबर को जगदलपुर संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक होगी। 

No comments

Powered by Blogger.