मराठी को शास्त्रीय-भाषा का दर्ज़ा दिए जाने से महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा बढ़ीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 मराठी को शास्त्रीय-भाषा का दर्ज़ा दिए जाने से महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा बढ़ीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र में कहा कि केंद्र सरकार ने अमरावती में वस्त्र पार्क की आधारशिला रखकर कपास का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए बुनियादी ढांचे और उद्योग को बढ़ावा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वस्त्र पार्क, कपास का उत्पादन करने वाले किसानों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।


विदर्भ क्षेत्र के अकोला में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल में उनकी सरकार ने करोड़ों रुपये की लागत से कई विकास परियोजनाएं शुरू की हैं, जिसमें महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने विदर्भ में सिंचाई परियोजनाओं के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पिछली महा विकास अघाड़ी सरकार ने देवेन्द्र फडणवीस सरकार की महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजनाओं को रोक दिया था। राज्य में महायुति गठबंधन के सत्ता में वापस आने के बाद वैनगंगा, नलगंगा और पैनगंगा को जोड़ने की परियोजना को मंजूरी दी गई। इससे नागपुर और वर्धा जिले सहित पश्चिमी विदर्भ के सभी पांचों जिलों में सिंचाई की व्यवस्था हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है, जिससे महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा बढ़ी है।


   

No comments

Powered by Blogger.