झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

 झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

झारखंड में विधानसभा के दूसरे चरण और महाराष्‍ट्र में एक ही चरण में हो रहे चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है।

झारखंड में 12 जिलों के 38 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्‍त हो जाएगा जबकि नक्‍सल प्रभावित 31 बूथों में सुरक्षा कारणों से मतदान शाम 4 बजे समाप्‍त हो जाएगा। इस चरण में 528 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। झारखंड के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने लोगों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की है।


स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। प्रत्‍येक बूथ पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है। अंतर-जिला सीमाएं सील कर दी गई हैं। बिहार और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ और असमाजिक तत्‍वों पर निगरानी रखने के लिए संयुक्‍त अभियान शुरू किया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हेलीकॉप्‍टर की भी व्‍यवस्‍था की गई है।

महाराष्‍ट्र में सभी 288 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है और शाम 6 बजे समाप्‍त हो जाएगा। इस बार कुल 4136 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिसमें 2086 निर्दलीय उम्‍मीदवार शामिल हैं। महाराष्‍ट्र के मुख्‍य चुनाव अधिकारी एस. चोकालिंगम ने बताया कि राज्‍य में करीब पांच लाख चुनावकर्मी एक लाख 427 मतदान केंद्रों का प्रबंध देखेंगे।

इसके अतिरिक्‍त, महाराष्‍ट्र के नांदेड़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा पंजाब, उत्तर प्रदेश, केरल और उत्तराखंड की कुल 15 विधानसभा सीटों के लिए भी आज ही उपचुनाव हो रहा है। सभी राज्‍यों के लिए मतों की गिनती इसी शनिवार को होगी।

No comments

Powered by Blogger.