झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और महाराष्ट्र में एक चरण के मतदान के लिए प्रचार तेज

 झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और महाराष्ट्र में एक चरण के मतदान के लिए प्रचार तेज

झारखंड में विधानसभा चुनाव का पहला चरण पूरा होने के बाद 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार तेज हो गया हैं। एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधनों के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए विभ‍िन्‍न निर्वाचन क्षेत्रों में सभा और रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह आज राज्य के विभिन्‍न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली छत्रपति संभाजी नगर में होगी, जबकि दूसरी रैली पनवेल में होगी। वे आज शाम मुंबई में तीसरी रैली को संबोधित करेंगे, जहां महायुति गठबंधन के प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे।


पार्टी के दूसरे वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी धाराशिव, सोलापुर और सांगली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज नंदुरबार और नांदेड़ में चुनाव प्रचार करेंगे। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इगतपुरी और पुणे में प्रचार में भाग लेंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार पुणे में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। शिवसेना (यूबीटी गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे छत्रपति संभाजी नगर और अहिल्यानगर में चुनाव प्रचार करेंगे। 

No comments

Powered by Blogger.