दिल्ली के प्रशांत विहार में ब्लास्ट

 दिल्ली के प्रशांत विहार में ब्लास्ट

राजधानी दिल्ली  के प्रशांत विहार में गुरुवार को ब्लास्ट हो गया। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। धमाका बंशी स्वीट्स के पास सुना गया। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि सुबह 11.48 बजे प्रशांत विहार इलाके से विस्फोट की कॉल आई। दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।' मौके से सफेद पाउडर जैसी चीज मिली है।


दीवाली से पहले भी हुआ था ब्लास्ट

एक शख्स के घायल होने की सूचना है। लोगों के मुताबिक, धमाका कम तीव्रता का था, लेकिन आवाज दूर तक सुनी गई। बता दें, दीवाली के समय भी प्रशांत विहार में ब्लास्ट हुआ था। तब सीआरपीएफ स्कूल के पास ब्लास्ट हुआ था, जिससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस ब्लास्ट की अभी जांच चल ही रही थी कि एक और धमाका हो गया।

No comments

Powered by Blogger.