सिंगरौली में हाईवा की चपेट में आकर दो युवकों की मौत
सिंगरौली में हाईवा की चपेट में आकर दो युवकों की मौत
जिले के नौगई गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें हाईवा की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा वाहन के कारण हुआ। मृतकों की पहचान रामजनम साकेत और रवि साकेत के रूप में हुई है, जो गस्सा गांव के निवासी थे। दोनों युवक बरगवा से परसौना की ओर जा रहे थे। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस प्रदर्शन के कारण भारी परेशानियां हुईं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की।
Leave a Comment