जॉर्जटाउन में गयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम वार्ता करेंगे

 जॉर्जटाउन में गयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम वार्ता करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम जॉर्जटाउन में गयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से वार्ता करेंगे। वार्ता के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर आज सुबह गयाना पहुंचे। एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए राष्ट्रपति अली ने खुद एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्रियों के साथ हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।


प्रधानमंत्री मोदी आज दूसरे कैरिकॉम-भारत शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे और इस क्षेत्र के साथ भारत की दीर्घकालिक मित्रता को और बढ़ाने के लिए कैरिकॉम सदस्य देशों के नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। कैरीकॉम यानी कैरिबियाई समुदाय और साझा बाजार 20 विकासशील देशों का समूह हैं।

कल प्रधानमंत्री गयाना की संसद को संबोधित करेंगे। उनका भारतीय प्रवासियों की एक सभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है।

हमारे संवाददाता ने बताया कि हाल ही में भारत और गयाना के बीच उच्च स्तरीय संपर्कों में तेजी आई है। राष्ट्रपति इरफान अली पिछले साल जनवरी में प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि थे। स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी, नवीकरणीय ऊर्जा और जल के क्षेत्र में भारत की गयाना के साथ दीर्घकालिक विकास साझेदारी है।

No comments

Powered by Blogger.