डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया

 डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया

डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान- ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया है। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने कोविड महामारी के दौरान डोमिनिका को प्रधानमंत्री मोदी का योगदान और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके समर्पण को मान्यता देते हुए यह पुरस्कार प्रदान किया।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डोमिनिका द्वारा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इस पुरस्‍कार को भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों, उनके प्रयासों, उनके मूल्यों और उनकी परंपरा का है।

उन्होंने कहा कि भारत और डोमिनिका दो लोकतंत्र हैं। दोनों देश मिलकर दुनिया के सामने महिला सशक्तिकरण के आदर्श पेश करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बहुत संतोष की बात है कि भारत कोविड जैसी महामारी के दौरान डोमिनिका के लोगों की मदद करने में सक्षम रहा।

No comments

Powered by Blogger.