ऑस्ट्रेलियाई अखबार में फिर छाए विराट कोहली

 ऑस्ट्रेलियाई अखबार में फिर छाए विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज में सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी। दोनों पिछले कुछ दिनों से टेस्ट में अच्छे फॉर्म में नहीं रहे हैं। हालांकि, विराट ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में जरूर छाए हुए हैं। हेराल्ड सन, द डेली टेलीग्राफ के बाद अब द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने भी कोहली को फ्रंट पेज पर जगह दी है। ऑस्ट्रेलियाई अखबार कोहली को भारत ऑस्ट्रेलियाई के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। कोहली रविवार को पर्थ पहुंचे थे। वहीं पहला टेस्ट खेला जाएगा। कोहली का ऑस्ट्रेलिया पहुंचना इतनी बड़ी बात है कि ऑस्ट्रेलियाई अखबार  लगातार इस स्टार क्रिकेटर को अपने फ्रंट पेज पर जगह दे रहे हैं। 


द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने फ्रंट पेज पर बड़े-बड़े शब्दों में लिखा- 'किंग की वापसी' (द रिटर्न ऑफ द किंग)। दुनियाभर की आखें पर्थ और कोहली पर हैं।' इसके बाद एक और पेज पर द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने लिखा 'होली कोहली (पवित्र कोहली)। किंग अपनी विदाई सीरीज में दुनिया पर छा जाने को तैयार हैं।' ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इससे पहले द टेलीग्राफ ने इस सीरीज को 'युगों की लड़ाई' बताया। इसी अखबार में पंजाबी में भी एक सेक्शन था, जिसमें भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर एक लेख था। इसकी हेडिंग थी, 'नवम राजा (नया राजा)।' हेराल्ड सन ने इस सीरीज को विराट कोहली की विदाई सीरीज यानी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आखिरी टेस्ट सीरीज बताया है। मंगलवार को इस अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया, "इन गर्मियों में कोहली इन तटों पर विदाई के लिए तैयार हैं'। वहीं, इस अखबार ने यशस्वी जायसवाल को इस सीरीज में सबसे ज्यादा गौर किया जाने वाला बल्लेबाज बताया है।

No comments

Powered by Blogger.