उत्तराखंड सांसद अनिल बलूनी के आवास पर इगास महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया हिस्सा

 उत्तराखंड सांसद अनिल बलूनी के आवास पर इगास महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्तराखंड से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी के नई दिल्‍ली आवास पर कल आयोजित इगास महोत्सव में हिस्सा लिया। इगास उत्तराखंड का पारंपरिक प्रकाश पर्व है जो दीपावली के 11 दिनों के बाद मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इगास महोत्‍सव पर देशवासियों और उत्तराखंड के लोगों को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार विरासत के साथ-साथ विकास को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लगभग विलुप्त हो चुका इगास महोत्सव एक बार फिर उत्तराखंड के लोगों की आस्था का केंद्र बन रहा है।


प्रधानमंत्री ने इगास की परंपरा को बनाये रखने के लिए उत्तराखंड के लोगों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि देवभूमि की यह विरासत आगे भी समृद्ध होती रहेगी।

लोकसभा सांसद बलूनी के आवास पर इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए।

No comments

Powered by Blogger.