विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इटली में जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए

 विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इटली में जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए

विदेश मंत्री एस. जयशंकर कल इटली के फियूगी में हिंद-प्रशांत साझेदारों के साथ जी-7 देशों के विदेशमंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। उन्‍होंने कहा कि हिंद प्रशांत क्षेत्र नई समस्‍याओं के साथ साथ नए बदलावों का भी सामना कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि क्‍वाड संगठन की स्‍थापना एक उल्‍लेखनीय प्रगति है जिसने हिंद प्रशांत क्षेत्र में व्‍यापक सहयोग का अवसर सृजित किया है। 


डॉ. जयशंकर ने हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए समुद्री सहयोग, सेमीकंडक्‍टर और आपूर्ति श्रृंखला सहित छह महत्‍वपूर्ण दायित्‍वों पर बल दिया। उनहोंने कहा कि प्रशासन, स्‍वास्‍थ्‍य और प्रौद्योगिकी के अतिरिक्त अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों के प्रति सम्‍मान इस क्षेत्र के विकास के लिए महत्‍वपूर्ण है।

No comments

Powered by Blogger.