चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र, झारखंड और अन्य राज्यों में 558 करोड़ रुपये की नकदी और अवैध सामग्री की बरामदगी की

 चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र, झारखंड और अन्य राज्यों में 558 करोड़ रुपये की नकदी और अवैध सामग्री की बरामदगी की

निर्वाचन आयोग की एजेंसियों ने महाराष्‍ट्र, झारखंड और अन्‍य राज्‍यों में विधानसभा चुनाव और कुछ सीटों के उप-चुनाव के दौरान 558 करोड़ रुपये मूल्‍य की नकदी, नि:शुल्‍क बांटी जाने वाली वस्‍तुएं, शराब, अन्‍य मादक पदार्थ तथा बहुमूल्‍य धातुएं बरामद की हैं। आयोग ने बताया है कि महाराष्‍ट्र में की गई कार्रवाईयों के दौरान करीब 280 करोड़ रुपये और झारखंड में 158 करोड़ रुपये मूल्‍य की नकदी और अन्‍य वस्‍तुएं ज़ब्‍त की गईं। आयोग के अनुसार इन दो राज्‍यों में 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में तीन गुना अधिक मूल्य की सामग्री बरामद की गई है। 


मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि चुनाव में अनुचित गतिविधियों को कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। उन्‍होंने विभिन्‍न एजेंसियों की संयुक्‍त टीमों को निर्देश दिए थे कि वे अवैध शराब, मादक पदार्थों और नि:शुल्‍क वितरित की जाने वाली वस्‍तुओं तथा नकदी के वितरण और  इन चीजों को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर ले जाने के खिलाफ कार्रवाई करें।

No comments

Powered by Blogger.