गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ फिल्म बाजार का 18वां संस्करण का आयोजन होगा

 गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ फिल्म बाजार का 18वां संस्करण का आयोजन होगा

गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ 20 से 24 नवंबर तक फिल्म बाजार के 18वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। इसमें समृद्ध विविधता पेश करने वाली 208 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्‍म बाजार के समीक्षा कक्ष में उन फिल्मों का प्रदर्शन होगा जो पूरी तरह बन चुकी हैं या अंतिम चरण में हैं। इनमें 145 फीचर फिल्में, 23 मध्यम लंबाई वाली और 30 लघु फिल्में शामिल हैं। इससे फिल्म निर्माताओं को वैश्विक फिल्म प्रोग्रामर, वितरकों, बिक्री एजेंटों और निवेशकों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।


फीचर और मध्यम-लंबाई वाली  श्रृंखला में 12 फिल्‍में भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम-एनएफडीसी द्वारा निर्मित या सह-निर्मित हैं। एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक, पृथुल कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कहानीकारों को उनके दृष्टिकोण को दुनिया के साथ साझा करने के लिए सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि निगम अगली पीढ़ी के कलाकारों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

No comments

Powered by Blogger.