ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ पर आई अपडेट
ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ पर आई अपडेट
बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार वह अपनी पर्सनल लाइफ या गर्लफ्रेंड सबा आजाद को लेकर नहीं बल्कि अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 को छाए हुए हैं। ऋतिक रोशन के फैंस उनकी फिल्म वॉर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर नई अपडेट आई है। खबर है कि वॉर 2 की कास्ट में एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है। इस एक्ट्रेस का नाम सुनकर फैंस खुशी से झूम रहे हैं।
फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखाई देंगी। कुछ समय पहले दोनों ने शूटिंग सेट से कई फोटो और वीडियो भी सामने आए थे। पहली बार ऋतिक और कियारा साथ में काम करने जा रहे हैं। ऐसे में फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है ऐसी खबरें तेजी से वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि स्त्री 2 की सफलता के बाद मेकर्स ने वॉर 2 में श्रद्धा कपूर को लेने का फैसला किया है। वह फिल्म में आइटम डांस करती नजर आएंगी। पहले खबर थी कि श्रद्धा कपूर फिल्म पुष्पा 2 में आइटम सॉन्ग करेंगी, लेकिन बाद में एक्ट्रेस श्री लीला को ले लिया गया। अब वॉर 2 में श्रद्धा कपूर को लेने का फैसला हुआ है। बता दें, इस खबर को लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। वहीं, फैंस श्रद्धा कपूर का सुनकर बेहद खुश हो रहे हैं।
Leave a Comment