जी-20 देशों ने ब्राजील में 19वें शिखर सम्‍मेलन में रियो डी जिनेरियो घोषणा-पत्र को अंगीकृत किया

 जी-20 देशों ने ब्राजील में 19वें शिखर सम्‍मेलन में रियो डी जिनेरियो घोषणा-पत्र को अंगीकृत किया

जी-20 देशों ने ब्राजील में 19वें शिखर सम्‍मेलन में रियो डी जिनेरियो घोषणा-पत्र को अंगीकृत किया है। घोषणा-पत्र में जलवायु परिवर्तन और यूक्रेन तथा पश्चिम एशिया में युद्ध को समाप्‍त करने के लिए पहल की अपील की गई है। कल रात जारी इस घोषणा-पत्र का उद्देश्‍य विश्‍व की प्रमुख चुनौतियों का समाधान करना और टिकाऊ तथा समावेशी विकास को बढावा देना है।

घोषणा पत्र में सुरक्षा परिषद को विस्‍तार देते हुए ऐसे क्षेत्रों तथा समूहों को शामिल करने की अपील की गई है जो अभी तक इस परिषद् में प्रतिनिधित्‍व से वंचित हैं। घोषणा-पत्र में हर प्रकार के आतंकवाद की निन्‍दा की गई है।


गज़ा पट्टी की स्थिति और लेबनान में बढते संघर्ष पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए घोषणा-पत्र में कहा गया है कि आम नागरिकों की सुरक्षा और मानवीय सहायता को तत्‍काल बढाने की आवश्‍यकता है। सभी संघर्षो का बातचीत से शांतिपूर्ण समाधान तलाशने की अपील भी की गई है।

घोषणा-पत्र में, खासकर संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवमर्क और पेरिस समझौते के संदर्भ में बहुपक्षीयता को बढावा देने का संकल्‍प भी दुहराया गया है।

No comments

Powered by Blogger.