हिमाचल प्रदेश में आज से शुरू हो रहा है अंतर्राष्‍ट्रीय कुल्‍लू दशहरा उत्‍सव

 हिमाचल प्रदेश में आज से शुरू हो रहा है अंतर्राष्‍ट्रीय कुल्‍लू दशहरा उत्‍सव

हिमाचल के कुल्‍लू में अंतर्राष्‍ट्रीय दशहरा समारोह आज से शुरू हो रहा है। भगवान रघुनाथ की विशाल रथयात्रा के साथ एक सप्‍ताह तक चलने वाले कुल्‍लू दशहरे की औपचारिक शुरूआत होगी। यह यात्रा शाम लगभग चार बजे शुरू होगी। इस दौरान कुल्‍लू के देवता भगवान रघुनाथ की मूर्ति को सुल्‍तानपुर में उनके मंदिर से ढालपुर मैदान लाया जाएगा। यहां से मूर्ति को रथ में रखकर उनके अस्‍थाई शिविर तक ले जाया जाएगा। यहां वे अगले सात दिन तक विराजमान रहेंगे।

देवी हिडिम्‍बा सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से लगभग तीन सौ देवी देवताओं की मूर्तियों को मेले के लिए कुल्‍लू लाया जा चुका है। उद्घाटन समारोह के मुख्‍य अतिथि राज्‍यपाल शिव प्रताप शुक्‍ला ढालपुर मैदान में रथयात्रा में भाग लेंगे और दीप जलाकर लालचंद प्रार्थी कला केन्‍द्र में सांस्‍कृतिक संध्‍या का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अतिरिक्‍त वे प्रदर्शनी मैदान पर विभिन्‍न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनियां भी देखेंगे। इस अवसर पर उप मुख्‍यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी उपस्थित रहेंगे।


 


कुल्‍लू दशहरा समारोह के दौरान 25 देशों के सांस्‍कृतिक समूह प्रस्‍तुतियां देंगे और विभिन्‍न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। 19 अक्‍तूबर को अंतर्राष्‍ट्रीय दशहरा समारोह के अंतिम दिन कुल्‍लू कार्निवाल आयोजित किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री सुखविन्‍दर सिंह सुक्‍खू समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि होंगे।

No comments

Powered by Blogger.