दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने निर्देश जारी किए

 दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने निर्देश जारी किए

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लागू ग्रैप-1 को सख्ती से पालन कराने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने आज सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आज हुई एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिये हैं।

इस बैठक में दिल्ली के पर्यावारण मंत्री गोपाल राय भी मौजूद रहे। बैठक के बाद एक प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने बताया कि शहर में धूल प्रदूषण रोकने के लिए लगभग सौ टीमें गठित की गई हैं, जो निर्माण स्थलों का दौरा करेंगी। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, नमो भारत औऱ दिल्ली मेट्रो रेल निगम अपने निर्माण स्थलों पर एंटी स्मॉग गन लगाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी विभाग सड़कों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर पूरा करेंगे।


मुख्यमंत्री ने शहर के लोगों से सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल, पटाखे और कूड़ा न जलाने के साथ ही प्रदूषण की सूचना ग्रीन दिल्ली एप पर देने की अपील की है। वहीं, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान पर पहले से ही काम कर रही है।

No comments

Powered by Blogger.