यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता पूरी दुनिया के लिए महत्‍वपूर्ण, इससे विभिन्‍न क्षेत्रों में युवाओं के लिए व्‍यापक अवसर उपलब्‍ध होंगे: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

 यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता पूरी दुनिया के लिए महत्‍वपूर्ण, इससे विभिन्‍न क्षेत्रों में युवाओं के लिए व्‍यापक अवसर उपलब्‍ध होंगे: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता पूरी दुनिया के लिए महत्‍वपूर्ण हो गई है और इससे विभिन्‍न क्षेत्रों में युवाओं के लिए व्‍यापक अवसर उपलब्‍ध होंगे। उन्‍होंने कहा है कि इससे इंजीनियरिंग क्षेत्र में नवाचार को भी बढावा मिलेगा। राष्‍ट्रपति ने यह बात कल छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (एन.आई.टी.) के दीक्षांत समारोह में कही।

उन्‍होंने कहा कि भारत, यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता संबंधी वैश्विक साझेदारी का संस्‍थापक सदस्‍य है। राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कहा कि भौतिकी और रसायन विज्ञान के क्षेत्र में इस वर्ष का नोबेल पुरस्‍कार भी यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता में योगदान के लिए ही दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में तकनीक का उपयोग लगातार बढ रहा है और इंजीनियरिंग तथा स्‍वास्‍थ्य के क्षेत्र में मिलकर काम करने की आवश्‍यकता है।


राष्‍ट्रपति ने कहा कि स्‍थानीय समस्‍याओं का सस्‍ता समाधान ढूंढना उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इन संस्‍थानों का पेशेवर दृष्टिकोण वैश्विक होना चाहिए, जिसका लाभ स्‍थानीय लोगों को भी मिले।

इससे पहले, राष्‍ट्रपति मुर्मु ने रायपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्‍स के दीक्षांत समारोह में भागीदारी की। उन्‍होंने कहा कि एम्‍स को सस्‍ती दरों पर स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवा मुहैया कराने वाला भरोसेमंद संस्‍थान माना जाता है। उन्‍होंने रायपुर एम्‍स के डॉक्‍टरों को गरीबों-वंचितों की सेवा पर विशेष ध्‍यान देने को कहा।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु छत्‍तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर कल रायपुर पहुंची थीं। वे आज भिलाई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (आई.आई.टी.) और नवा रायपुर में पंडित दीनदयाल स्‍मृति स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान और आयुष विश्‍वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।


No comments

Powered by Blogger.