मुख्यमंत्री रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का रीवा में शुभारंभ किया

 मुख्यमंत्री रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का रीवा में शुभारंभ किया 

रीवा में आज प्रदेश की पांचवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य विंध्य क्षेत्र को निवेश और औद्योगिक अवसरों के केंद्र के रूप में स्थापित करना है। रीवा स्थित कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में होने वाली कॉन्क्लेव में 4 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 50 से अधिक प्रमुख निवेशक और 3 हजार से अधिक एमएसएमई उद्यमी शामिल होंगे। सम्मेलन का मुख्य फोकस राज्य के प्रमुख क्षेत्रों के ऊर्जा, खनन, कृषि, डेयरी, खाद्य प्र-संस्करण, पर्यटन एवं हस्तशिल्प में निवेश को प्रोत्साहित करने पर होगा।


उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य राज्य में निवेशकों और उद्यमियों के बीच एक सार्थक संवाद स्थापित करना है, जिससे विन्ध्य में औद्योगिक विकास के नए द्वार खुलेंगे। 

No comments

Powered by Blogger.