गरीबों और छोटे व्‍यवसायियों के लिए बैंक से ऋण लेना अब आसान: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन

 गरीबों और छोटे व्‍यवसायियों के लिए बैंक से ऋण लेना अब आसान: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि गरीबों और छोटे व्‍यवसायियों के लिए बैंक से ऋण लेना अब आसान हो गया है। उन्‍होंने कहा कि यह जनधन योजना के कारण संभव हो सका है। उन्‍होंने आज ईटानगर में ऋण आउटरीच कार्यक्रम के दौरान विभिन्‍न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए यह बात कही।


उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बैंक की लंबी कागजी कार्यवाही या बिना किसी गिरवी के लोगों के लिए इन योजनाओं की सुविधा का लाभ भी सुनिश्चित किया है। वित्‍तमंत्री ने कहा कि ऋण आउट‍रीच कार्यक्रम सरकार को कल्‍याणकारी योजनाओं से आम लोगों को लाभ पहुंचाने की समीक्षा करने योग्‍य बनाता है।

वित्‍तमंत्री सीतारामन ने विभिन्‍न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत 160 लाभार्थियों को ऋण स्‍वीकृति पत्र वितरित किए।

No comments

Powered by Blogger.