केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चेन्नई मेट्रो रेल के दूसरे चरण को स्‍वीकृति दी

 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चेन्नई मेट्रो रेल के दूसरे चरण को स्‍वीकृति दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चेन्नई मेट्रो रेल के दूसरे चरण को स्‍वीकृति दे दी है। तीन गलियारे वाली स्वीकृत लाइनों की कुल दूरी लगभग 119 किलोमीटर होगी। इसमें 128 स्टेशन होंगे। परियोजना को पूरा करने में 63 हजार 246 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसे वर्ष 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस चरण के पूरा होने पर चेन्नई शहर में कुल 173 किलोमीटर का मेट्रो रेल नेटवर्क तैयार हो जाएगा।


केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल नई दिल्ली में कहा कि चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना का दूसरा चरण शहर के बुनियादी ढांचे के विकास में एक महत्वपूर्ण प्रगति है। उन्होंने कहा कि स्वीकृत गलियारे चेन्नई को उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम को जोड़ेंगे।


No comments

Powered by Blogger.