केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन तमिल संस्कृति महोत्सव में हुए शामिल
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन तमिल संस्कृति महोत्सव में हुए शामिल
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन कल भोपाल में तमिल संस्कृति महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मध्य प्रदेश के तमिल विद्वानों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। डॉ. मुरुगन ने इस अवसर पर कहा कि दषकों पूर्व भोपाल आकर बसे तमिलनाडु के लोग अब भी अपनी संस्कृति से जुड़े हुए हैं।
वे आज ‘एक दशक स्वच्छता के, स्वच्छ भोपाल के लिए विशेष पहल’ विषय पर आयोजित मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” में मुख्य अतिथि के रूप मेंa हिस्सा लेंगे। पत्र सूचना कार्यालय पीआईबी और नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा पत्रकारों के लिए इस मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सांसद आलोक शर्मा और महापौर मालती राय भी शामिल होंगे करेंगे।
Leave a Comment