इस मूलांक के जातकों की चमकेगी किस्मत

 इस मूलांक के जातकों की चमकेगी किस्मत

आज के समय हर इंसान की यह चाह रहती है कि वह आने वाले अपने कल के बारे में पता लगा सके। इसके लिए टैरो कार्ड रीडिंग (Tarot card reading) के उपाय बहुत ही लाभकारी साबित होते हैं। सनातन धर्म में अंक ज्योतिष को महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके जरिए जातक कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, आज यानी 26 अक्टूबर (Numerology 26 October) के दिन मूलांक 08 के जातकों का जीवन खुशहाल होता है। जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को होता है। उनका मूलांक 08 (Mulank 8 Jyotish) होता है। इनके स्वामी ग्रह शनिदेव को माना जाता है। मूलांक 08 के जातक मेहनती और न्यायप्रिय होते हैं। साथ ही ये लोग हर बात को बेहद गंभीरता से सोचते हैं। 


अपने कामों के लिए जिम्मेदार बनें।

जीवन में सचेत रहें और जीवन अच्छे तरीके से जीने की कोशिश करें।

अपने भौतिक और आध्यात्मिक को संतुलित करें।

अपने लेनदेन में संतुलन बनाए रखें।

खुद को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए अपने प्यार की सराहना करें।

No comments

Powered by Blogger.