चंडीगढ़ में एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
चंडीगढ़ में एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि यह सम्मेलन हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद शुरू होगा।
सम्मेलन में राष्ट्रीय विकास के मुद्दों पर विचार-विमार्श किया जाएगा। इस अवसर पर संविधान का अमृत महोत्सव के आयोजन पर भी चर्चा होगी। इस समय भारतीय जनता पार्टी के 13 मुख्यमंत्री और 16 उप-मुख्यमंत्री हैं, जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, सिक्किम, नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री पार्टी के सहयोगी दलों से हैं।
Leave a Comment